{न्यूज़ प्लस ब्यूरो – कुल्लू } हिमाचल एकता मंच द्वारा राजधानी शिमला में बेटियां स्माइल अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लोकसभा सांसद सुरेश कश्यप ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली कई शक्सियतों को सम्मानित किया गया। वही कुल्लू की ख़ुशबू को भी सम्मानित किया गया बता दे ख़ुशबू बहुत सारे मंचों पर अपनी आवाज़ का जादू बिखेर चुकी है प्रदेश के कई बड़े क्षेत्रों में अपनी आवाज़ का लोहा मनवा चुकी है और बता दे ढेर सारे अवार्ड भी अपने नाम कर चुकी है नैशनल अवार्ड /पूर्व CM से भी पंडित ख़ुशबू भारद्वाज सम्मानित हो चुकी है ख़ुशबू बताती है उनकी प्रतिभा को निखारने का श्रेय माता पिता भाई व गुरूजनो को देती है