{न्यूज़ प्लस ब्यूरो – ऊना } जिला ऊना थाना के तहत पेखूबेला पुल के समीप एक दर्दनाक हादसा पेश सामने आया है। यहां टैंकर की टक्कर से बुलेट चालक की मौत हुई, जबकि साथी युवक गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया है। जानकारी के अनुसार बुधवार शाम बुलेट चालक अपने साथी के साथ घर से ऊना की ओर आ रहे थे। इसी दौरान पेखूवेला में पहुंचने पर सामने से आ रहे टैंकर के साथ टक्कर हो गई। हादसे में बुलेट पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे स्थानीय लोगों की सहायता से उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने बुलेट चालक को मृत घोषित कर दिया जबकि साथी युवक को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया है। मृतक की पहचान सतनात पुत्र रमेश कुमार निवासी नंगड़ा के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के बाद बुलेट चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।