सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल के पूर्व DGP संजय कूंडू और कारोबारी निशांत शर्मा केस में हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाईं है। शीर्ष अदालत ने संजय कुंडू को बड़ी राहत दी। पालमपुर के कारोबारी निशांत पर जानलेवा हमले से जुड़े केस में हिमाचल हाईकोर्ट ने जबरन वसूली से जुड़ी धाराओं को लगाने के आदेश दिए थे। हाईकोर्ट ने यह फैसला 23 सितंबर को सुनाया था। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई है। दरअसल, संजय कुंडू ने हाईकोर्ट के इन आदेशों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल की थी। पहले भी संजय कुंडू हिमाचल हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे चुके हैं। तब भी सुप्रीम कोर्ट ने डीजीपी को पद से हटाने के फैसले पर रोक लगाई थी। बता दें कि कांगड़ा के पालमपुर से संबंध रखने वाले कारोबारी निशांत शर्मा पर गुरुग्राम में बीते साल 25 अगस्त में जानलेवा हमला हुआ था। इसके बाद निशांत को धर्मशाला के मैक्लोडगंज में 27 अक्टूबर को दो बाइक सवार युवकों ने जान से मारने की धमकी दी। निशांत को मिली थी जान से मारने की धमकी निशांत का आरोप है कि इस धमकी से कुछ देर पहले ही पूर्व डीजीपी के नाम पर पुलिस अधिकारियों ने उन्हें धमकाया। इसकी जब उन्होंने मैक्लोडगंज थाना में शिकायत की तो 21 दिन तक कांगड़ा पुलिस ने एफआईआर नहीं की। इसके बाद निशांत ने हाईकोर्ट को ईमेल के जरिए शिकायत की। तब जाकर कोर्ट के आदेश पर पूर्व डीजीपी के खिलाफ एफआईआर की गई। डीजीपी अतुल द्वारा दायर स्टेट रिपोर्ट पर हाईकोर्ट ने दिए आदेश अब संजय कुंडू रिटायर हो चुके हैं। इस मामले में नया मोड़ तब आया जब मौजूदा DGP अतुल वर्मा ने हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की। उस रिपोर्ट के आधार पर हाईकोर्ट ने मामले में जबरन वसूली की धाराओं को जोड़ने का आदेश दिए थे। यही नहीं हाईकोर्ट ने अतुल वर्मा की तारीफ भी की। हिमाचल हाईकोर्ट ने इस मामले में धारा-384, 387 को जोड़ने के आदेश दिए थे। इन धाराओं को मैक्लोडगंज पुलिस थाना में दर्ज करने को कहा गया था। इसकी एसआईटी जांच के भी आदेश दिए गए। रंगदारी के प्रयास के एंगल से जांच के आदेश हाईकोर्ट ने कहा था कि इस मामले में कभी भी रंगदारी, रंगदारी वसूलने का प्रयास, जमीन पर कब्जा करने आदि गंभीर आरोपों की जांच एसआईटी या अन्य जांच अधिकारियों ने नहीं की। पूर्व डीजीपी ने भी छोटा शिमला थाने में करा रखी एफआईआर पूर्व डीजीपी संजय कुंडू ने भी छोटा शिमला पुलिस स्टेशन में निशांत शर्मा के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज करा रखी है। निशांत पर उनकी छवि खराब करने के आरोप है।

Spread the love

By