मंडी जिला में पंडोह डैम में सोमवार को एक बुजुर्ग का शव बरामद हुआ है। यहां जब डैम के कर्मचारी ड्यूटी दे रहे थे तो उनकी नजर डैम में तैरते शव पर पड़ी। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पंडोह पुलिस चौकी को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। साथ ही मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है। सूचना मिलते ही पंडोह पुलिस चौकी की टीम घटना स्थल पर पहुंची और स्थानीय नाविक की सहायता से बड़ी मशक्कत के बाद शव को झील से बाहर निकाला गया। इस दौरान मृतक के पास से उसका आधार कार्ड प्राप्त हुआ। जिससे उसकी पहचान आसानी से हो सकी। शव 81 वर्षीय तोतराम का है जो कुल्लू जिला का रहने वाला था। पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर उसके परिजनों को सूचना दे दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जोनल अस्पताल मंडी लाया गया है। जहां उसे परिजनों को सौंप दिया जायेगा। चौकी प्रभारी पंडोह राजेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस को पंडोह डैम के कर्मचारियों की ओर से शव की सूचना दी गई थी, मौके पर जाकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी है। मृतक तोतराम की मृत्यु कैसे हुई पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।