(न्यूज़ प्लस दीपिका कुल्लू)- मंडी के बाद अब कुल्लू जिला में कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है। जिला में एक ही दिन में 47 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। पॉजिटिव आये सभी लोग बाहरी राज्यों से कामकाज के सिलसिले में कुल्लू आये हैं इस संबंध में जानकारी देते हुये कुल्लू की उपायुक्त ऋचा वर्मा ने बताया कि जिला में पॉजिटिव आये लोगों में 43 लोग पतलीकुहल व 4 लोग जरी क्षेत्र से हैं। बताया कि सभी लोग क्वारंटीन में रखे गये थे। जिनकी वीरवार देर शाम कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी को कोविड केयर सेंटर में भर्ती में करवाया जा रहा है।उपायुक्त ने लोगों से आग्रह किया है कि वह घबरायें नहीं, सभी लोग क्वारंटीन में थे। ऐसे में उनका किसी से भी संपर्क नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि यह सभी जिला में सेब तुड़ान का काम करने आये हैं। फिलहाल एक साथ 47 लोगों के पॉजिटिव आने से जिला के लोगों की चिंतायें बढ़ गई हैं।कुल्लू उपायुक्त ऋचा वर्मा ने लोगों से आग्रह किया है कि वह एहतियात बरतें और सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें और सुरक्षित रहें। जिला में अब कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 65 हो गई है, जबकि अब तक जिला में 86 केस सामने आए हैं। जिनमें 21 संक्रमित कोरोना को मात दे कर ठीक हो चुके हैं।