ऊना स्टेशन में प्लेटफार्म नं- 2 को फंक्शनल कर दिया गया है। इंटरलॉकिंग का काम पूरा होने के बाद बीते मंगलवार की रात प्लेटफार्म नं- 2 से ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया। इस प्लेटफार्म पर पहली ट्रेन नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस आकर रूकी। 2 मिनट के हॉल्ट के बाद जनशताब्दी दौलतपुर चौक के लिए रवाना हुई। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक जो ट्रेन दिल्ली, अंबाला कैंट, हरिद्वार और चंडीगढ़ की तरफ से आएंगी, वो सेकेंड प्लेटफार्म से संचालित होगी। वहीं, जो ट्रेन दौलतपुर चौक, अंब-अंदौरा और ऊना हिमाचल से अंबाला कैंट और नई दिल्ली की तरफ जाएंगी, वो प्लेटफार्म नंबर 1 से संचालित होगी। अब यात्रियों को क्रॉसिंग लाइन पर नहीं उतरना पड़ेगा। इससे पहले इस स्टेशन में एक साथ दो ट्रेन आने पर दूसरी ट्रेन के यात्रियों को क्रॉसिंग लाइन पर उतरना पड़ता था, जिससे पैसेंजर को प्लेटफार्म तक पहुंचने में दिक्कत होती थी। लेकिन अब प्लेटफार्म फंक्शनल होने से यात्रियों को सुविधा होगी। फुटओवर ब्रिज से यात्रियों को एक से दूसरे प्लेटफार्म पर आने जाने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि पैसेंजर ट्रेन 19 सितंबर तक कैंसिल रहेंगी। इसके बाद ही पैसेंजर ट्रेन सुचारू रूप से चलेगी।

Spread the love

By