हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के उपमंडल चौपाल नेरवा में एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। सड़क हादसे में 29 वर्षीय युवती की मौत हो गई। जबकि एक कार सवार युवक गंभीर रूप से घायल है। पुलिस के मुताबिक घटना मंगलवार देर शाम 7बजे की है। पुलिस ने बताया कि स्थानीय व्यक्ति परसराम के ने बयान पर मामला दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि मंगलवार देर शाम जब वह अपने बगीचे में काम कर रहा था। तो उस समय गाड़ी नंबर HP 08 A 1562 लखावटी – नेरवा सड़क मार्ग पर मनकोली (नेवटी ) के पास हादसे का शिकार हो गई। 200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार चाल ने अचानक गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सड़क से बाहर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी । हादसे के वक्त गाड़ी में एक ही परिवार के दो लोग सवार थे। जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई है। दूसरे को पीठ, गर्दन व बाजू में गहरी चोटें आई है। मृतक की पहचान काजल (29) निवासी गांव नाटी डाकघर नेरवा तहसील चौपाल के रूप में हुई है। कार में सवार दूसरे युवक की पहचान चालक उदित के रूप में हुई। जिसे गंभीर चोटें आई है। घायल को IGMC किया रेफर स्थानीय व्यक्ति सुरेश ने बताया कि सड़क हादसे में घायल हुए युवक को गंभीर हालत में नेरवा हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया । व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने घायल युवक को IGMC शिमला रेफर कर दिया है। मामले की जांच में जुटी पुलिस उधर, पुलिस ने बताया है कि स्थानीय व्यक्ति परसराम के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले में छानबीन शुरू कर दी है। हादसा कैसे हुआ फिलहाल इसके विषय में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है !

Spread the love

By