पर्यटन नगरी मनाली में हेरोइन के साथ कांगड़ा की एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार की गई महिला को जेल भेज दिया है। पुलिस थाना मनाली की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक महिला निवासी बरोह, कांगड़ा के रिहायशी कमरा तिब्बतीयन स्कूल के समीप तलाशी के दौरान 9 ग्राम हेरोइन बरामद की । आरोपी के विरुद्ध थाना मनाली में धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया । दूसरे मामले में पुलिस थाना पतलीकुहल की टीम ने गश्त के दौरान डोभी में विशांत निवासी गांव कमारडा डाकघर शिरढ़ तहसील व जिला कुल्लू के कब्जा से 4 ग्राम हेरोइन बरामद की। युवक के खिलाफ भी धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया। दोनों मामलों की पुष्टि पुलिस अधीक्षक डा. गोकुल कार्तिकेयन ने की है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त मामलों की आगामी जांच जारी है।

Spread the love

By