सैंज:- अनुरंजनी गौत्तम, उपमंडल बंजार के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सैंज में 350 विद्यार्थियों को टीका लगवाया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य फतेह सिह ठाकुर ने कहा कि बच्चों का कोरोना में जारी एसओपी के बारे में अवगत करवाया गया। उन्होंने बच्चों से लोगों को जागरूक करने का भी आग्रह किया। वहीं, स्कूल के स्वास्थ्य प्रभारी अध्यापक नोक सिंह ठाकुर ने कहा कि पहले दिन 15 से 18 वर्ष के करीब 400विद्यार्थी हैं, जिनमें पहले दिन 350 का टीकाकरण हुआ है, अन्य बच्चों को मंगलवार को टीका लगाया जाएगा। इस दौरान विशेषज्ञा चिकित्सक डॉ. वरुण, स्वास्थ्य निरीक्षक टेक सिंह, महिला स्वास्थ्य कर्मी सुनीता ठाकुर, रक्षा चौहान, आशा वर्कर शांता देवी, रूमा देवी, सुमा, चंद्रा देवी आदि उपस्थित रहे।