(अनुरंजनी गौत्तम-कुल्लु)कुल्लु जिला के बंजार उपमंडल के तहत आने बाले थाटीबीड़ पंचायत के सीनियर सेकेंडरी स्कूल थाटीबिड के प्रांगण में विज़न इंडिया फाउंडेशन द्वारा एक लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें घाटी के दर्जनों महिला मंडलों तथा युवा क्लबों ने भाग लिया, इस इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रुप मे जिला परियोजना अधिकारी एवं प्रचार्य डाइट कुल्लु डॉ चाँद किशोर शर्मा रहे । उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुये चांद किशोर शर्मा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से लोगों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है और युवाओं में जागरूकता उतपन्न होती है, उन्होंने कहा कि विज़न इंडीया फॉउंडेशन पूरे हिमाचल में जिस तरह के कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक कर रहा था साथ ही लोगों को स्वरोजगार की और प्रेरित कर रहा है वह अपने आप में मिसाल है। अपने संबोधन में डॉ चांद किशोर शर्मा ने कहा कि युवाओं को इस तरह के कार्यक्रमों से प्रेरणा मिलती है औऱ समाज जागरूक होता है । विज़न इंडिया फाउंडेशन की इस लोकनृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान युवा क्लव पनिहार, दूसरे स्थान पर महिला मंडल सेहुलि कांढ़ी तथा तीसरे स्थान पर महिला मंडल मरोड़ रहे । वहीं इस कार्यक्रम में एकल विद्यालय बड़ागांव, एकल विद्यालय थाटीबीड़, सहित कई अन्य महिला मंडल तथा युवाओं ने भाग लिया । साथ ही इस कार्यक्रम में विज़न इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक डी.आर. गौत्तम, निदेशक खेमराज गौत्तम, प्रबन्ध निदेशक रोशन शर्मा, वितीय प्रभारी डीसी कौशल, प्रसार प्रभारी प्रेम मेहता सहित , विज़न इंडिया फाउंडेशन के सैकड़ों सदस्य भी उपस्थित रहे …. फ़ोटो प्रेस नोट के साथ संलग्न है ।