( रोशन शर्मा-कुल्लु) गाय को हमारे समाज मे मां का दर्जा दिया जाता है किंतु इस गौमाता की रक्षा के लिए सरकार ने जो टैग योजना चलाई है और यह योजना सही से लागू हो इसके लिए स्वामी अरूणानंदगिरि गौ सेवा आश्रम के तत्वावधान से राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता आदरणीय चन्द्रशेखर आर्य जी व जिला कुल्लू के अध्यक्ष धर्मचंद और पंजाब के रूपनगर के जिला अध्यक्ष श्री राजेश प्राशर जी व समस्त संगठन के सदस्य की तरह से पुलिस अधीक्षक कुल्लू को गौ माता की रक्षा के लिए व गौ टैगिंग चैक की अपील की गई, इस के साथ युवाओं में आज नशों का जाल फैलाया जा रहा है उस पर नकेल कसने की कड़ी मांग की गई। पुलिस अधीक्षक ने पूर्ण आश्वाशन दिया और तुरंत कार्यवाही का आश्वासन दिया