(खेमराज गौत्तम – कुल्लू ) मां बूंगा स्वयं सहायता समूह मरौड़ ने कोरोना महामारी से बचने के लिए एक पहल शुरू की इस पहल के मध्य मास्क बनाने का काम शुरू किया तथा गांव वासियों को निशुल्क मास्क वितरण किया तथा बच्चों को और बड़ों को हाथ धोने के लिए तथा दो गज की दूरी बनाए रखने के लिए व सैनिटाइजर का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गौर रहे की मां बुंगा स्वयं सहायता समूह ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भी काफी धन राशि एकत्रित करके अयोध्या के लिए भेजी है यह स्वयं सहायता समूह हमेशा समाजिक कार्यों के लिए आगे आता है इसी तरह से आज भी मां बुंगा स्वयं सहायता समूह ने कोरोना महामारी से बचने के लिए एक सराहनीय पहल की है