न्यूज प्लस ब्यूरोंः कुल्लूः ज़िला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुशील चन्द्र शर्मा ने सूचित किया है कि कोविड -19 टीकाकरण अभियान का प्रथम चरण 16 जनवर 2021 को आरंभ हुआ जिसमें हैल्थ केयर वर्कर्ज, स्वास्थ्य विभाग, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आयुर्वेदिक विभाग, प्राईवेट अस्पताल तथा प्रयोगशाला के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को कोविड टीकाकरण की पहली खुराक दी गई थी। उन्होंने कहा कि यदि इस दिन यह टीकाकरण उक्त ग्रुप में किसी को न लगा हो, या किसी कारणवश छूट गए हों तो ऐसे व्यक्ति 9 फरवरी, 2021 को अपने नजदीकी कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र में जाकर अपना टीकाकरण अवश्य करवाएं। हैल्थ केयर वर्कर्ज का कोविड टीकाकरण का एमओपीयूपी 12 फरवरी, 2021 को होगा जिसमें कोविड टीकाकरण की पहली खुराक से छूटे हुए सभी स्वास्थ्य केयर वर्कर्ज का टीकाकरण किया जाएगा। इसके साथ हंी उन्होंने बताया कि 12 फरवरी 2021 के बाद छूटे किसी भी हैल्थ केयर वर्कर को कोविड टीके की पहली खुराक नहीं दी जाएगी।