न्यूज प्लस ब्यूरों: केलांगः लाहौल-स्पिति में हर क्षेत्र में जहां स्नो फेस्टिवल उत्सव की धूमधाम चल रही है। वहीं उपायुक्त लाहौल-स्पीति पंकज राय ने प्यूकर के अनोखे गोची उत्सव में शिरकत की जहां पर बेटीयों के जन्म पर गोची उत्सव मनाया जाता है। यह उत्सव स्थानीय ग्राम देवता तंगजर महादेव की पूजा अर्चना के साथ शुरू होता है तथा बर्फ के बीच गाँव से ऊपर कुछ ही लोग देव स्थल पर पूजा अर्चना करते हैं। फिर गोची-गृह में जाकर लोग(जिनके घर गोची होती है) लोक वाद्य की धुनों पर नृत्य करते हैं। स्थानीय लोगों से यहाँ के जीवन के बारे में बातचीत करते हुए उपायुक्त ने पुराने समय में प्रयोग किये जाने वाले पारंपरिक चीजों बर्तनों तथा हस्तशिल्प की वस्तुओं का अवलोकन भी किया। यहां के पत्थर व मिट्टी के यह बर्तन सूप व मरचु बनाने के लिए प्रयोग किए जाते थे, इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने पारंपरिक व्यंजन परोस कर अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा की स्नो फेस्टिवल के समापन के अवसर पर हम इन पुरातन धरोहर की वस्तुओं की एक प्रदर्शनी लगाने का भी प्रयास करेंगे ताकि लोगों को आधुनिकता के इस दौर में पुराने समय में जीवन यापन की चीजों का ज्ञान हो और इन चीजों का भविष्य के लिए संरक्षण किया जा सके। उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि यहां का गोची पूरे देश के लिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का यह बहुत ही सशक्त सन्देश है।