(रेखा – बंजार ) ग्राम पंचायत मशियार के मझली गांव के युवाओं ने अब गावं के विकास के लिए और साफ सफाई के लिए अपनी अपनी कमर कस ली है। आज मझली गांव के कुछ युवाओं ने जिसमे छोटे – छोटे  बच्चे, स्कूल की लड़कियां और  स्कूल और कॉलेज के लड़के शामिल थे। इस पूरे समूह ने पूरे गांव की साफ सफाई की, नालियां जो बहुत गंदी हुआ करती थी उन्हे साफ किया गया, गांव में पड़ा कूड़ा कचरा उठाकर उसे जलाकर खत्म कर दिया, पूरे गांव में झाड़ू लगाया और लोगो को भी साफ सफाई रखने का संदेश दिया। इस पुरी घटना का श्रेय हाल ही में बने एक युवाओं के ग्रुप को जाता है जिसका नाम लीडर विदाउट टाइटल फ़ैमिली (LWTF) रखा गया है। इसमें ग्रुप शब्द को हटाकर फ़ैमिली शब्द का इस्तेमाल किया जाता है ताकि सभी को सदस्य ना मानकर अपना परिवार माने और परिवार की भांति मिलजुल कर गांव के हित में सभी काम बेहतरी से हो सके। इस फ़ैमिली में ना तो कोई लीडर और ना कोई सदस्य, सदस्य शब्द ऑफिशल कार्य हेतु इस्तेमाल किया जाता है। इसमें सभी को समानता दी गई है और सभी के निर्णय को समान रूप से मान्यता दी गई है अगर कोई भी सदस्य किसी भी मुद्दे या नियम पर ना बोल दे तो उसका  निर्णय मान्य होगा और उस नियम या मुद्दे पर फिर से विचार विमर्श किया जाएगा।और LWTF सदस्यों का कहना है कि अब हम सप्ताह में एक दिन पूरे गावों में सफाई किया करेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + 3 =