(दीपक कुल्लूवीः भुंतरः) नगर पंचायत भून्तर के नवनिर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आज संपन्न हुआ।  कार्यक्रम दोपहर 2:00 बजे आरंभ हुआ, एस डी एम कुल्लू अमित गुलेरिया ने नवनिर्वाचित पार्षदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई इस अवसर पर पूर्व सांसद राजा महेश्वर सिंह तहसीलदार भून्तर व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे जैसे व्यापार मंडल प्रधान पंकज सेठी, डिंपी तलवार, इंदीवर मेहता, बलवीर, मैडम दीपिका, रमा शर्मा,  कल्पना भून्तर वासियों को उम्मीद है कि लंबे समय से चली आ रही भून्तर की समस्याओं का स्थाई हल निकालने में यह पार्षद अवश्य कामयाब होंगे। ज्वलंत समस्याओं में भून्तर के इकलौते खंडित हुए पड़े पार्क का जीर्णोद्धार ,प्रैस भवन, कूड़े कचरे का स्थाई समाधान समुदायिक भवन की सड़क का समाधान प्रमुख है। इन सबके लिए चुनाव से पहले ही मैडम मीना ठाकुर व अन्य सदस्यों ने हामी भरी थी। से मैडम मीना ठाकुर को प्रधान चुना गया और अजय किशोर को उपप्रधान ।भुंतर प्रैस क्लब”दी लोअर कुल्लू वैली पत्रकार संघ” जिसमें मेघ सिंह कश्यप, संदीप काचरु, पंकज हांडा ,दीपक कुल्लुवी थे, ने सभी विजेताओं को मुबारकवाद दी।पूर्व सांसद राजा महेश्वर सिंह ने भी सबको आशीर्वाद दिया। और यह विश्वास दिलाया कि भून्तर के विकास के लिए जो भी सरकार से अपेक्षा होगी हम उसे पूरा करने की भरपूर कोशिश करेंगे।कार्यक्रम समाप्ति उपरांत सभी पार्षद धन्यवाद की रस्म अदायगी के लिए बाजे गाजे के साथ भुंतर बाजार में निकले और शमशी तक गए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + three =