(दीपक कुल्लुवीः न्यूज प्लसः भुंतर): कुल्लू के प्रवेश द्वार भुंतर के नजदीक शूरढ़ गांव के रहने वाले प्रसिद्ध समाजसेवी जीवन बीमा से सेवानिवृत्त और अनेक सामाजिक संस्थाओं से जुड़े प्रेम आजाद और मैडम सरला आजाद ने अपने पोते सिद्धार्थ नलवा का जन्मदिन बेहतरीन ढंग से मनाया उन्होंने अपने पोते के हाथों एक वृक्ष लगाया जो हमेशा ही याद दिलाता रहेगा इस हसीन पल को। सिद्धार्थ के पिता संदीप पढ़े लिखे है। जो पी एच डी है और माता ज्योति भी खूब पढ़ी लिखी संस्कारी गृहिणी है। हम सब को सिद्धार्थ के माता पिता से प्रेरणा लेकर इसी प्रकार से अपने बच्चों का जन्मदिन मनाना चाहिए जिससे पर्यावरण को स्वच्छ बनाया व बचाया जा सके और साथ ही उम्र भर के लिए यह पल एक यादगार बन जाए।