(दीपिका मल्होत्राः न्यूज प्लसः कुल्लू): पिछले 1 वर्ष से भी ज्यादा समय बीत चुका है किंतु कोरोना वायरस को लेकर अभी भी लोग जागरूक नहीं हो पाए हैं जहां एक तरफ सरकार प्रशासन जनता को जागरूक करने में लगी है वही लोग और कुछ संस्थान जागरूक होने का नाम भी नहीं लेना चाहते आपको बता दें कि पिछले दिनों कुल्लू के पंजाब नेशनल बैंक मैं आधा दर्जन लोग कोराना पॉजिटिव पाए गए थे जिसकी वजह से बैंकों के कामकाज में भारी दिक्कत आ गई थी इतने सारे मामले ढालपुर ब्रांच में आने के बावजूद भी बैंक प्रबंधन अभी तक जागरूक नहीं हुआ है न्यूज़ प्लस की मंगलवार को अचानक ब्रांच का दौरा किया तो देखा बिना किसी सोशल डिस्टेंसिंग के यहां लोगों की भारी भीड़ लगी हुई थी किसी को कोई परवाह नहीं थी और ना ही बैंक प्रबंधन इसको लेकर के जागरूकता भले ही दरवाजे पर केवल तीन व्यक्ति की प्रवेश का नोटिस लगा हुआ है और इस नोटिस का ना तो लोग पालन कर रहे थे और ना ही बैंक प्रबंधन ऐसे में कोरोनावायरस को लेकर लोगों को कैसे जागरूक किया जाए यह ना तो सरकार की समझ में आ रहा है और ना ही प्रशासन की ऐसे में संस्थान को ही चाहिए कि वह जागरूकता के साथ कार्य करें और संस्था में आने वाले लोगों को भी जागरूक करें वरना आने वाले समय में क्या स्थिति होगी यह कहना मुश्किल है