दीपक कुल्लुवीः न्यूज प्लसः भुंतरः हमारी न्यूज प्लस की टीम ने सीनियर सेकेंडरी स्कूल भुंतर का दौरा किया प्रिंसिपल हेमराज शर्मा से मुलाकात की और जानकारी ली उनका कहना है कि हमने सारे स्कूल में उचित प्रबंध किए हैं चाहे वह सैनिटाइजेशन हो, सोशल डिस्टेंसिंग हो या साफ-सफाई हो, हर रोज सारे स्कूल को सैनिटाइज किया जा रहा है हमने खुद देखा उनकी हर बात दुरुस्त थी लेकिन बच्चों के अभिभावक लिख कर देने को तैयार नहीं और उसके बिना स्कूल में बच्चों को बैठने नहीं दिया जाएगा। ऐसे में कुल मिलाकर हर्जा होगा पढ़ाई का। बच्चों के अभिभावकों को चाहिए कि बच्चों को घर में ना रखकर स्कूल में भेजें वरना इसका असर उनके भविष्य पर पड़ सकता है।