तुलसी सिंहः न्यूज प्लसः कुल्लूः उपमंडल जरी के अंतर्गत आने वाले गांव बरशैणी, तुलगा, पुलगा, शिल्ला, लोश, नखथान साथ ही आस पास के क्षेत्रों में 5, 6 नवंबर को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इन क्षेत्रों मेें विद्युत लाईन के मरम्मत कार्य के चलते सुबह 9 बजे से 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल जरी भेद राम ने दी साथ ही उन्होंने इन क्षेत्र की जनता से इन दोनो दिनो के लिए सहयोग देने की मांग भी की है।