किन्नौर जिले में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के कार्यों पर संतोष व्यक्त किया। रिकांगपिओ में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में उन्होंने दोनों विभागों की कार्यप्रणाली की सराहना की। मंत्री ने वन अधिकार अधिनियम (FRA) के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा और उनकी टीम की विशेष प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, स्थानीय पंचायतों और वन अधिकार समितियों (FRC) के बेहतर समन्वय से जनजातीय क्षेत्रों के लोगों को उनके अधिकार मिल रहे हैं। पुलिस को दी बधाई सुरक्षा और कानून व्यवस्था के मोर्चे पर मंत्री ने पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार शर्मा और समस्त पुलिस बल को बधाई दी। उन्होंने जिले में बढ़ते चिट्ठा के कारोबार पर अंकुश लगाने और नशा तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा चलाए गए अभियानों की सराहना की। नेगी ने जोर दिया कि युवाओं को नशे के चंगुल से बचाने के लिए पुलिस का यह कड़ा रुख सराहनीय है।