मंडी जिले में एक प्राइवेट बस ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। यह घटना रविवार शाम को हुई। सदर मंडी पुलिस थाने में इस संबंध में बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि की है। शिकायतकर्ता खूब राम ने पुलिस को बताया कि रविवार शाम की वह अपनी चाची जुध्या देवी के साथ बाइक (HP-32A-9932) पर पंडोह से अपने घर की ओर जा रहे थे। जब वे जोगणी मंदिर मोड़ (सरांडा) के पास पहुंचे, तो गोहर से पंडोह की ओर आ रही एक प्राइवेट बस (HP-65-2838) के ड्राइवर ने तेज रफ्तार और लापरवाही से बस चलाते हुए उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद गहरी खाई में गिरी महिला टक्कर के बाद खूब राम और जुध्या देवी दोनों सड़क पर गिर गए। जुध्या देवी लगभग 50-60 फीट गहरी खाई में जा गिरीं। उन्हें तुरंत मेडिकल कॉलेज नेरचौक ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतका का पोस्टमॉर्टम आज मेडिकल कॉलेज नेरचौक में किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है।

Spread the love