हिमाचल में पड़ोसी राज्य जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में हुई आतंकी घटना के बाद चंबा जिले की सीमाएं सील कर दी गई हैं। सुरक्षा पर तैनात जवानों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। सीमाओं पर सुरक्षा के लिए तैनात जवानों को गश्त बढ़ाने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत उच्च अधिकारियों को देने के निर्देश दिए गए हैं। जम्मू की ओर से डोडा-किश्तवाड़ के रास्ते आने वाले वाहनों की भी गहनता से जांच की जा रही है। चंबा जिले की लगभग 216 किलोमीटर लंबी सीमा जम्मू-कश्मीर के संवेदनशील जिलों डोडा और कठुआ से लगती है। रविवार को किश्तवाड़ में एक आतंकी घटना को अंजाम देकर तीन आतंकी फरार हो गए थे, जिनकी तलाश में सेना और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। पुलिस अधीक्षक चंबा, विजय सकलानी ने बताया कि किश्तवाड़ में हुई आतंकी घटना के मद्देनजर जिले की सीमाओं को सील करने और जवानों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।