हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दो अलग-अलग मामलों में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने कुल 85.80 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। नेरचौक में कार से मिली 74.80 ग्राम हेरोइन एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पहले मामले में बल्ह थाना पुलिस ने 20 जनवरी 2026 को अभियोग संख्या 16/26 दर्ज किया। 19 जनवरी की रात नेरचौक क्षेत्र में गश्त के दौरान एक सफेद रंग की कार (एचपी-29बी-7924) से 74.80 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। कार चालक डीनक, कनैड, सुंदरनगर, मंडी निवासी अब्दुल मोमिन को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जा रहा है। धनोटू में युवक से बरामद हुई 11 ग्राम हेरोइन दूसरे मामले में धनोटू थाना क्षेत्र में 19 जनवरी 2026 को अभियोग संख्या 08/26 दर्ज किया गया। इसी दिन एसटीएफ सेंट्रल रेंज मंडी की टीम ने नाकाबंदी के दौरान जुगाहन, सुंदरनगर निवासी अक्षय के कब्जे से 11 ग्राम हेरोइन बरामद की। आरोपी को भी नियमानुसार गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया जा रहा है। पुलिस का अभियान जारी एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि दोनों मामलों में आगे की जांच जारी है। यह कार्रवाई जिला मंडी में मादक पदार्थों के विरुद्ध पुलिस द्वारा चलाए जा रहे लगातार अभियान का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा