जिला पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पतलीकूहल थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने नग्गर क्षेत्र के पास नाकाबंदी और गश्त के दौरान 2.286 किलोग्राम चरस बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बरामद की गई चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में काफी ऊंची कीमत आंकी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, पतलीकूहल पुलिस की टीम जब नग्गर क्षेत्र में नियमित गश्त पर थी, तो शरण गांव से करीब 500 मीटर की दूरी पर एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में घूमता पाया गया। पुलिस को देखकर वह घबरा गया, जिसके बाद टीम ने उसे रोककर उसकी तलाशी ली। चेकिंग के दौरान उसके कब्जे से 2.286 किलोग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान 52 वर्षीय बिशन दास, पुत्र स्वर्गीय काली दास, निवासी गांव शरण (कुल्लू) के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू मदन लाल कौशल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस अब इस बात की गहनता से जांच कर रही है कि आरोपी यह खेप कहां से लाया था और इसे आगे कहां सप्लाई किया जाना था। उन्होंने स्पष्ट किया कि नशे के अवैध व्यापार को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Spread the love