हिमाचल कैबिनेट की अहम बैठक आज सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में होगी। इसमें पंचायत चुनाव को लेकर हाईकोर्ट के हालिया आदेशों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। कैबिनेट में राज्य में प्रस्तावित 125 सरकारी सीबीएसई स्कूलों के लिए दिशा-निर्देश तय करने पर भी निर्णय लिया जाएगा। बता दें कि हाईकोर्ट ने पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव 30 अप्रैल से पहले कराने के आदेश दे रखे हैं। कैबिनेट इस आदेश के कानूनी और प्रशासनिक पहलुओं पर विचार करेगी। चर्चा के बाद सरकार यह तय करेगी कि हाईकोर्ट के आदेशों के अनुरूप चुनाव कराए जाएं या फिर इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की जाए। कैबिनेट यदि पंचायत चुनाव कराने पर सहमत होती है, तो आज की मीटिंग में पंचायती राज एवं शहरी विकास विभाग को आवश्यक निर्देश जारी किए जाएंगे। इस लिहाज से आज की मीटिंग बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। CBSE पाठ्यक्रम लागू करने पर होगी चर्चा कैबिनेट में राज्य के चयनित सरकारी स्कूलों में सीबीएसई पाठ्यक्रम लागू करने को लेकर भी गहन चर्चा होगी। कैबिनेट इन स्कूलों के संचालन से जुड़ी गाइडलाइन को अंतिम रूप देगी। इसके साथ ही सीबीएसई स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा आयोजित की जाए या नहीं, इस पर भी फैसला लिया जाएगा। बता दें कि शैक्षणिक सत्र 2026-27 से प्रदेश के चुनिंदा सरकारी स्कूलों को सीबीएसई पाठ्यक्रम में परिवर्तित किया जाना प्रस्तावित है, लेकिन शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। मंत्री-अफसरशाही विवाद को लेकर हो सकती है चर्चा कैबिनेट में में विभिन्न विभागों में लंबे समय से खाली पड़े पदों को भरने, मंत्री विक्रमादित्य सिंह के अफसरशाही से जुड़े हालिया बयान, नया शहर हिम चंडीगढ़ बसाने और सीएम द्वारा की गई बजट घोषणाओं को जल्द पूरा करने पर विचार-विमर्श होने की संभावना है। कैबिनेट मीटिंग में विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरने पर भी फैसला हो सकता है।

Spread the love