हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पुलिस ने नशे के काले कारोबार के खिलाफ अपना शिकंजा कस दिया है। 16 जनवरी को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन छापों के दौरान भारी मात्रा में चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया है। नोएडा और मेघालय के तस्करों से भारी खेप बरामद सबसे बड़ी कामयाबी ढली थाना पुलिस को मिली है। पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 50.340 ग्राम चिट्टा बरामद किया। इस मामले में पुलिस ने बाहरी राज्यों से संबंध रखने वाले दो मुख्य तस्करों को दबोचा है: पुलिस अब इन दोनों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि नशे की यह बड़ी खेप शिमला में किसे सप्लाई की जानी थी। कुमारसैन: दो मामलों में सात आरोपी गिरफ्तार कुमारसैन थाना क्षेत्र में भी नशे के खिलाफ पुलिस का कड़ा रुख देखने को मिला, जहाँ दो अलग-अलग मामलों में सात लोगों को सलाखों के पीछे भेजा गया। बैकवर्ड लिंकेज खंगाल रही पुलिस शिमला पुलिस के अनुसार, सभी मामलों में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अब ‘सप्लाई चेन’ और ‘नेटवर्क’ पर ध्यान केंद्रित कर रही है। पुलिस का मुख्य उद्देश्य यह पता लगाना है कि यह नशा कहां से लाया जा रहा है और इस रैकेट में और कौन-कौन से बड़े खिलाड़ी शामिल हैं।

Spread the love