पुराना कांगड़ा के निवासियों के लिए शुक्रवार का दिन बड़ी राहत लेकर आया। एचआरटीसी उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक (KCC) की पुराना कांगड़ा शाखा में नए एटीएम का विधिवत उद्घाटन किया। इस नई सुविधा से क्षेत्र के वार्ड नंबर 1, 2 और 3 के लगभग पांच हजार लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। अब स्थानीय निवासियों को बैंकिंग लेनदेन और नकदी निकालने के लिए 3 किलोमीटर दूर कांगड़ा शहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। विकास कार्यों की झड़ी और अपील उद्घाटन के दौरान अजय वर्मा ने स्थानीय जनता और सरकारी कर्मचारियों से केसीसी बैंक में अधिक से अधिक लेनदेन करने की अपील की। उन्होंने क्षेत्र के विकास पर चर्चा करते हुए बताया कि पुराना कांगड़ा में 25 लाख रुपये की लागत से वन विभाग का विश्राम गृह बनकर तैयार हो चुका है, जिसका जल्द ही लोकार्पण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, परिवहन सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए एचआरटीसी की दो नई बसें भी क्षेत्र के लिए शुरू कर दी गई हैं। बैंकिंग सुरक्षा और डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव केसीसी बैंक के प्रबंध निदेशक जफर इकबाल ने इस अवसर पर बैंक की सहकारी भावना पर जोर दिया। उन्होंने कर्मचारियों से बैंक में ‘सैलरी अकाउंट’ खुलवाने का आग्रह किया और बताया कि यह एटीएम 24 घंटे सेवा प्रदान करेगा। उन्होंने साइबर अपराधों के प्रति सचेत करते हुए कहा: “डिजिटल दौर में धोखाधड़ी से बचने के लिए अपने फोन पर आए किसी भी ओटीपी (OTP) को किसी के साथ साझा न करें। बैंक से संबंधित किसी भी कॉल पर संदेह होने पर सीधे शाखा में आकर कर्मचारियों से संपर्क करें।” गरिमामय उपस्थिति इस कार्यक्रम में बैंक के जोनल मैनेजर जेआर शर्मा, एचआरटीसी के डीएम पंकज चड्डा, शाखा प्रबंधक रेणुका और पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सुमन वर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। वरिष्ठ नागरिक फोरम के सदस्यों, स्थानीय पार्षदों और विभिन्न महिला मंडलों की कार्यकर्ताओं ने इस सुविधा का स्वागत करते हुए इसे क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।