हिमाचल प्रदेश कैडर के 1994 बैच के IPS अधिकारी राकेश अग्रवाल को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है। केंद्रीय कैबिनेट की अप्वाइंटमेंट कमेटी (एसीसी) ने उनके नाम को मंजूरी दे दी है। वह, 31 अगस्त 2028 तक या रिटायरमेंट तक इस पद पर बने रहेंगे। उनकी तैनाती को लेकर बुधवार देर शाम आदेश जारी कर दिए गए है। एनआईए डीजी का पद IPS सदानंद वसंत दाते के महाराष्ट्र कैडर में लौटने के बाद से खाली था। अभी डीजी का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे थे दाते को इस महीने की शुरुआत में महाराष्ट्र पुलिस का पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया गया है। सदानंद वसंत दाते के एनआईए से कार्यमुक्त होने के बाद राकेश अग्रवाल एजेंसी में स्पेशल डीजी के पद पर रहते हुए डीजी की अतिरिक्त जिम्मेदारी निभा रहे थे। अब उन्हें स्थायी रूप से NIA का प्रमुख बना दिया गया है। विशेष डायरेक्टर के तौर पर भी सेवाएं दे चुके राकेश अग्रवाल इससे पहले एनआईए में विशेष महानिदेशक के रूप में कार्यरत थे। उन्हें दो वर्षों के लिए अतिरिक्त महानिदेशक के पद को अस्थायी रूप से अपग्रेड कर विशेष डीजी बनाया गया था। मूल रूप से हरियाणा के निवासी राकेश अग्रवाल मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले हैं। उनकी छवि एक अनुशासित, तकनीकी रूप से दक्ष और रणनीतिक सोच रखने वाले अफसर की रही है।

Spread the love