शिमला जिला के चौपाल में खुद को सरकारी अधिकारी बताकर दुकानदार को डराने, मुफ्त सामान उठाने और पैसे ऐंठने का मामला सामने आया है। यह घटना चौपाल पुलिस थाना क्षेत्र के झिकनीपुल की बताई जा रही है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, झिकनीपुल निवासी दुकानदार सुमित की दुकान पर शिशु शर्मा और विक्की नाम के दो युवक पहुंचे। शिकायतकर्ता के मुताबिक कुछ दिन पहले दोनों युवक शराब के नशे में थे और दुकान में घुसते ही अभद्र व्यवहार करने लगे। दुकानदार ने जब इसका विरोध किया तो दोनों ने खुद को डीएसपी और फूड इंस्पेक्टर बताते हुए उसे धमकाना शुरू कर दिया। 50 हजार की डिमांड दुकानदार के अनुसार, आरोपियों ने बिना कोई भुगतान किए करीब तीन किलोग्राम मिठाई उठा ली। इसके बाद उन्होंने कथित जुर्माना और पेनल्टी का हवाला देते हुए पहले पांच हजार रुपये की मांग की। कुछ समय बाद आरोपियों ने दुकानदार पर दबाव बनाते हुए 50 हजार रुपए देने की मांग भी की। पैसे देने से इनकार किया तो जान से मारने की धमकी जब दुकानदार ने पैसे देने से साफ इनकार कर दिया, तो आरोपियों ने उसे जान से मारने और दुकान में आग लगाने की धमकी दी। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकानदार ने संबंधित फुटेज पुलिस को सौंप दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की घटना की शिकायत मिलने के बाद चौपाल पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 204, 351(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज सहित सभी सबूतों की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद आरोपियों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।