हिमाचल प्रदेश के शिंकुला, रोहतांग दर्रा, बारालाचा और जांस्कर घाटी में रविवार सुबह से बर्फबारी शुरू हो गई है। लाहौल घाटी में भी रुक-रुक कर हिमपात हो रहा है। मनाली की ऊंची चोटियों पर सुबह से बर्फ गिरने के कारण घाटी में बादल छाए हुए हैं, जिससे ठंड बढ़ गई है। लाइव स्नोफॉल देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक रोहतांग और शिंकुला दर्रा पर 4×4 वाहनों से पहुंचे हैं। कुछ पर्यटक 16 हजार 580 फुट ऊंचे शिंकुला दर्रा को पार कर जांस्कर घाटी में बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं। वाहनों के लिए खोला शिंकुला दर्रा इससे पहले, लाहौल स्पीति जिला प्रशासन ने बर्फबारी के कारण शिंकुला दर्रा पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी थी। हालांकि, पर्यटन व्यवसायियों के अनुरोध पर, प्रशासन ने 4×4 वाहनों के लिए शिंकुला दर्रा को फिर से खोल दिया है। जिला लाहौल स्पीति आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एक एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत, सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए केवल 4×4 वाहनों को ही लाइव स्नो पॉइंट तक जाने की अनुमति है। एडवाइजरी में यह भी बताया गया है कि दारचा से सरचू तक सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। पर्यटन व्यवसायी ने जिला प्रशासन का धन्यवाद किया शिंकुला दर्रा पर 4×4 वाहनों की आवाजाही बहाल होने पर लाहौल के पर्यटन व्यवसायी तेंजिन कटोच और सेम बौद्ध ने जिला प्रशासन का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से पर्यटकों को लाइव स्नोफॉल का अनुभव मिल पा रहा है।