राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने किन्नौर जिले के सांगला वैली में 4 करोड़ 52 लाख रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में शिक्षा, स्वास्थ्य और सामुदायिक विकास से संबंधित कार्य शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान किया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार गुणात्मक शिक्षा के लिए काम कर रही है। पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई शुरू कर दी गई है। भावानगर, सांगला, रिकांगपिओ व कानम के विद्यालयों को सीबीएसई बोर्ड से जोड़ा जाएगा। जनजातीय क्षेत्रों में गुणात्मक शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क संयोजकता सुनिश्चित करने के साथ-साथ दुर्गम क्षेत्रों के लोगों को घर द्वार पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इस अवसर पर, एपीएमसी किन्नौर व शिमला के निदेशक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष उमेश नेगी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उन्हें सांगला वैली की समस्याओं से अवगत करवाया। जानें, कहां क्या मिला: कल्पा की तर्ज पर बनेगी आइस स्केटिंग रिंग राजस्व मंत्री ने आइस स्केटिंग रिंग सांगला में खेल गतिविधियों का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि कल्पा के आइस स्केटिंग रिंग की तर्ज पर रक्छम व पूह उपमंडल के मलिंग में भी विकसित किए जाएंगे, जिससे स्थानीय युवाओं और पर्यटकों को साहसिक खेलों के प्रति आकर्षित किया जा सके। नेगी ने सीमा सड़क संगठन को छितकुल-रक्छम सड़क को दुरुस्त करने का कार्य सौंपा, ताकि लोगों को आवाजाही में कठिनाई न हो और पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हो सके।