हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू आज कांगड़ा के इंदौरा में केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा जुबानी हमला बोला। सीएम सुक्खू ने कहा- देश में 12 करोड़ से ज्यादा ग्रामीणों की आय का जरिया महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को केंद्र सरकार समाप्त करने जा रही है। उन्होंने कहा- बीते कल लोकसभा में इसके स्थान पर नया विधेयक बिना चर्चा के पारित किया गया। विपक्ष इसे सेलेक्ट कमेटी को भेजने का आग्रह करता रहा। मगर मोदी सरकार ने नए बिल को विपक्ष के कड़े विरोध के बावजूद पारित कर दिया। इसके बाद मनरेगा को खत्म कर दिया। सीएम ने कहा- इसी के साथ पूर्व मनमोहन सरकार द्वारा दिया गया रोजगार का अधिकार देशभर के लोगों से छिन गया है। उन्होंने कहा- मनरेगा से लोग अपने घर द्वार पर रोजगार प्राप्त कर रहे है। इससे कई घरों के चूल्हे जलते है। जरूरतमंद लोगों ने अपने बच्चों की पढ़ाई मनरेगा से कराई। कोरोना काल में मनरेगा योजना गरीबों के लिए मददगार साबित हुई। उन्होंने इसे खत्म करने के मोदी सरकार के निर्णय की निंदा की। इंदौरा उत्सव में पहुंचे सीएम दरअसल, सीएम सुक्खू आज इंदौरा विधानसभा में चिट्टा मुक्त थीम पर आयोजित कार्यक्रम और ‘इंदौरा उत्सव’ के समापन समारोह की अध्यक्षता करने पहुंचे थे। इस दौरान सीएम ने कहा- प्रदेश सरकार ने नशे के ख़िलाफ अब तक सबसे बड़ा चिट्टा मुक्त हिमाचल अभियान शुरू किया है, जो जन आंदोलन का रूप ले चुका है। सीएम सुक्खू ने इंदौरा उत्सव को जिला स्तरीय करने की घोषणा की। नशा तस्करों की 50 करोड़ की संपत्ति जब्त की जा चुकी:CM सीएम ने कहा कि नशे के कारोबार से कमाए गए अवैध धन को ज़ब्त किया जाएगा। अब तक 50 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति ज़ब्त की जा चुकी है। आगामी 6 माह में प्रदेश में चिट्टा तस्करों द्वारा चिट्टे से कमाई गई संपत्ति को पूरी तरह नष्ट किया जाएगा। नशा तस्करों और अंतर राज्य गिरोहों की रीढ़ तोड़ने में सरकार सफल रही है। तस्करों की सूचना 112 नंबर पर देने की अपील सीएम ने लोगों से चिट्टे से जुड़ी सूचना आपातकालीन नंबर 112 पर देने का आग्रह किया और कहा- चिट्टा की तस्करी करने वाले लोगों की सूचना देने वाले को 10 हजार रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक इनाम की घोषणा की गई है। ये मंत्री, नेता व अधिकारी मौजूद रहे इस अवसर पर कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार, राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष भवानी सिंह पठानिया, हिमाचल वूल फेडरेशन के अध्यक्ष मनोज ठाकुर, एपीएमसी कांगड़ा के अध्यक्ष निशु मोंगरा, हिमाचल राज्य औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष विशाल चंबियाल, पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी, पूर्व विधायक अजय महाजन, उपायुक्त हेमराज बैरवा, पुलिस अधीक्षक कुलभूषण वर्मा कांग्रेस नेता करण पठानिया इत्यादि मौजूद रहे।