हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रिहायशी क्षेत्र में मच्छी वाली कोठी के समीप सोमवार सुबह तड़के एक भीषण अग्निकांड हुआ। इस घटना में एक पुरानी इमारत पूरी तरह जलकर राख हो गई। राहत की बात यह रही कि आग लगने के समय मकान में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ। यह घटना पुलिस थाना सदर शिमला के क्षेत्राधिकार में आती है। जिस इमारत में आग लगी, उसके मालिक संदीप साहनी बताए जा रहे हैं, जो वर्तमान में दिल्ली में रहते हैं। घटना के वक्त मकान पूरी तरह खाली था। आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास जारी है। हालांकि, तब तक आग मकान को पूरी तरह अपनी चपेट में ले चुकी थी, जिससे संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है। आग लगने के कारण का पता नही‍ं फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस और अग्निशमन विभाग मामले की जांच में जुटे हुए हैं, ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि आग शॉर्ट सर्किट, लापरवाही या किसी अन्य कारण से लगी। पुलिस का कहना है कि स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है और मामले में आवश्यक कानूनी प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है।

Spread the love