हिमाचल प्रदेश में इस हफ्ते मौसम बदलने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की माने तो 13 और 14 दिसंबर को चंबा, किन्नौर, कुल्लू और लाहौल-स्पीति के ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बारिश व बर्फबारी हो सकती है। अन्य क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा। इससे रातें ठंडी रहेंगी। मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान 2 से 10°C के बीच, मध्यम ऊंचे क्षेत्रों में 00 से 8°C और अधिक ऊंचे क्षेत्रों में माइनस -8 से 02°C के बीच तापमान रहने का पूर्वानुमान है। अगले एक सप्ताह के दौरान दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी और रात का पारा सामान्य से कम करेगा। अधिक ऊंचे क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 10 से 16°C के बीच, मध्यम ऊंचाई वाले भागों में 16 से 22°C और मैदानी इलाकों में 22 से 26°C के बीच रहेगा। 28 शहरों में 10 डिग्री से नीचे गिरा पारा मौसम में बदलाव से पहले ही 15 शहरों में रात का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से कम और 28 जगह 10 डिग्री से नीचे गिर चुका है। लाहौल स्पीति के कुकुमसैरी में माइनस 6.3 डिग्री और ताबो में -4.6 डिग्री तक तापमान गिर गया है। इन शहरों में जमाव बिंदू के आसपास तापमान मंडी के सुंदरनगर, कुल्लू के भुंतर, बजौरा व मनाली, सोलन, सियोबाग और कल्पा में भी तापमान जवाब बिंदू के आसपास तक गिर गया है। मौसम विभाग की माने तो मैदानी इलाकों में कोहरा जमने से तापमान कम हुआ है। जब तक पहाड़ों पर बारिश-बर्फबारी नहीं हो जाती, तब तक मैदानी इलाकों में इसी तरह कोहरा पड़ता रहेगा। आज इन जिलों में कोहरे का अलर्ट आज और कल के लिए भी मौसम विभाग ने घने कोहरे का अलर्ट दे रखा है। मंडी व बिलासपुर में घने कोहरे का अलर्ट है, जबकि सोलन, कांगड़ा, हमीरपुर और ऊना जिला में हल्का कोहरा लोगों को परेशान करेगा।

Spread the love