हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में पांवटा साहिब में द ग्रेट खली उर्फ दलीप राणा ने अपनी जमीन के गलत आवंटन के आरोप राजस्व विभाग व तहसीलदार पांवटा साहिब पर लगाए। WWE चैंपियन रहे खली ने डीसी सिरमौर से से तहसीलदार की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा ने इस पूरे मामले पर निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि दलीप राणा और कुछ महिलाएं शिकायत लेकर पहुंची थी। इस शिकायत की जांच की जाएगी। वहीं WWE चैंपियन रहे खली ने कहा- संबंधित जमीन 2005 में एक महिला के नाम पर कानूनी तौर पर पंजीकृत थी। हमने कानूनी प्रक्रिया के बाद उससे जमीन का मालिकाना हक हासिल किया और 2013 में उनके पिता ज्वाला राम ने उस महिला से खरीदी। तब से हमारे परिवार के पास इस संपत्ति का मालिकाना हक है। खली ने कहा- कागज होने के बावजूद पांवटा साहिब के तहसीलदार, कानूनगो और पटवारी अब अपने आधिकारिक पदों का दुरुपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा- प्रॉपर्टी डीलरों के साथ मिलकर जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। इस साल 20 मई को पहली बार कुछ लोगों ने जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की। 18 जुलाई को दोबारा जमीन में घुसने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों, महिलाओं और शिकायतकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर यह प्रयास नाकाम कर दिया। खली ने राजस्व अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए खली ने कहा- जमीन वर्षों से हमारे कब्जे में है। बावजूद इसके बार-बार अवैध तरीके अपनाए जा रहे हैं। डीलर के साथ मिलकर इस जमीन को दूसरी पार्टी को जमीन बेच दिया गया। ग्रेट खली ने आरोप लगाया कि संबंधित तहसीलदार और कुछ राजस्व अधिकारी अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रहे है। इनकी जांच होनी चाहिए। खली जबरन जमीन पर कब्जा कर रहे: तहसीलदार ग्रेट खली के आरोपों के बाद तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने सभी आरोपों का पूरी तरह खंडन किया। उन्होंने कहा कि ‘जिस जमीन पर महिलाएं और खली दावा कर रहे हैं, वो जमीन वास्तव में उनकी नहीं है। राजस्व विभाग अपनी कानूनी प्रक्रिया के अनुसार ही कार्य कर रहा है। किसी भी तरह की मिलीभगत और अवैध कब्जे के आरोप गलत हैं। उन्होंने कहा कि खली बलपूर्वक जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। बीते दिनों भी इनके साथ पंजाब के कुछ लोग यहां पर जबरन कब्जा करने की कोशिश कर चुके हैं।

Spread the love