मनाली होटलियर एसोसिएशन के चुनाव 18 दिसंबर से पहले कराए जाएंगे। 15 महीने से निष्क्रिय चल रही एसोसिएशन को जल्द ही नई कार्यकारिणी मिलेगी। मनाली के तहसीलदार और एसोसिएशन के प्रशासक अनिल राणा ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने ने बताया कि इन चुनावों को लेकर 10 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान में जनरल हाउस की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में सभी सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है, क्योंकि इसमें चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों और आरोपों-प्रत्यारोपों पर विस्तृत चर्चा होगी।उन्होंने यह भी बताया कि जनरल हाउस की तैयारियां शुरू हो गई हैं और एसोसिएशन के प्रत्येक सदस्य को बैठक में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा जा रहा है। इसी दिन चुनाव की अंतिम तिथि भी निर्धारित की जाएगी। गौरतलब है कि पिछले 15 महीनों से मनाली होटलियर एसोसिएशन की कोई कार्यकारी समिति नहीं थी, जिसके कारण सदस्यों को होटलों से संबंधित कई कार्यों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। इससे पहले, 25 सितंबर 2024 को चुनाव होने थे, लेकिन निवर्तमान कार्यकारिणी के कार्यकाल को लेकर कुछ सदस्यों की आपत्तियों के बाद इन चुनावों पर तत्काल रोक लगा दी गई थी। लंबे इंतजार के बाद अब प्रशासन होटलियर एसोसिएशन के चुनाव कराने जा रहा है। इसे लेकर मनाली में सरगर्मियां तेज हो गई हैं और लंबे समय से अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल होटल व्यवसायी सक्रिय हो गए हैं।

Spread the love