मंडी जिले के कोटली उपमंडल की सिमरन भारद्वाज भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट बनी हैं। वह अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी हैं जो देश सेवा में शामिल हुई हैं। उनके पिता और दादा भी सेना से सेवाएं दे चुके हैं। सिमरन के दादा लालाराम भारद्वाज 14 डोगरा से हवलदार थे, जबकि उनके पिता धर्मपाल भारद्वाज डोगरा स्काउट से सेवानिवृत्त हुए हैं। सिमरन की मां गृहिणी हैं। सिमरन ने सेना में शामिल होने के लिए 12 लाख रुपए का पैकेज छोड़ दिया। उनके माता-पिता ने बताया कि सिमरन बचपन से ही सेना में जाना चाहती थीं। उन्होंने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई कोट के निजी स्कूल और योल कैंट के केंद्रीय विद्यालय से पूरी की। इसके बाद सिमरन ने एनआईटी हमीरपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग से बीटेक किया। गुरुग्राम में मारुति में दो साल तक नौकरी की बीटेक के बाद सिमरन ने गुरुग्राम में मारुति कंपनी में 12 लाख रुपए के सालाना पैकेज पर दो साल तक नौकरी की। नौकरी के साथ-साथ उन्होंने सेना में जाने की तैयारी भी जारी रखी। पिछले साल सिमरन ने एसएसबी की परीक्षा उत्तीर्ण की। दिसंबर 2024 में उन्हें प्रशिक्षण के लिए पत्र मिला और जनवरी 2025 से केरल स्थित भारतीय नौसेना अकादमी में 30 नवंबर तक प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस प्रशिक्षण के बाद अब उनका चयन भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है। गांव पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत कोटली पहुंचने पर सिमरन का एक्स सर्विसेज लीग कोटली महिला मंडल और उनके परिवारजनों ने स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों को दिया। उन्होंने युवाओं से भी आग्रह किया कि वे एक बार लक्ष्य निर्धारित करने के बाद उस पर ध्यान केंद्रित रखें, तभी सफलता मिल सकती है। सिमरन के पिता ने बेटी की सफलता पर खुशी व्यक्त की। भास्कर ठाकुर ने भी कोटली क्षेत्र की बेटी की इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी।