उत्तर रेलवे ने कांगड़ा घाटी के निवासियों को बड़ी राहत देते हुए 5 दिसंबर से जोगिंद्रनगर से कांगड़ा तक रेल सेवा दोबारा शुरू करने की घोषणा की है। गुरुवार को ट्रेनों की आवाजाही बहाल कर दी गई और रेलवे ने इसका पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है।जम्मू रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्यिक रेल प्रबंधक द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, बैजनाथ-पपरोला से कांगड़ा और जोगिंद्रनगर, दोनों दिशाओं में ट्रेनें नियमित संचालित होंगी। सूत्रों के अनुसार, कांगड़ा-पठानकोट रेल सेवा बहाल करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। चक्की पुल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और वर्तमान में निरीक्षण जारी है। उम्मीद है कि एक महीने के भीतर इस रूट पर भी ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू हो जाएगा। बैजनाथ-कांगड़ा रूट पर दो ट्रेनें चलाई जा रही हैं। 10 रुपए और 35 रुपए टिकट रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, बैजनाथ से कांगड़ा और जोगिंद्रनगर तक का किराया पहले की तरह बेहद किफायती रखा गया है। इन मार्गों पर यात्रा के लिए मात्र 10 रुपए का शुल्क लगेगा। बैजनाथ-पपरोला से पठानकोट तक की यात्रा का किराया 35 रुपए है।