हिमाचल के कुल्लू जिले के पतलीकूहल पुलिस ने डोभी-फोजल रोड पर गश्त के दौरान 394 ग्राम चरस बरामद की है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई देर शाम झकड़ी गांव के पास की गई। पुलिस टीम ने संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर तलाशी ली। तलाशी के दौरान रवि कुमार (31 वर्ष), पुत्र तारा चंद, निवासी गांव बस्तौरी, डाकघर भेखली, तहसील एवं जिला कुल्लू के कब्जे से यह चरस जब्त की गई। पुलिस अधीक्षक (एसपी) मदन लाल ने इस कार्रवाई की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पतलीकूहल में अभियोग संख्या 116/25, दिनांक 01/12/2025, धारा 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसपी ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। आरोपी से पूछताछ जारी है ताकि इस तस्करी रैकेट के अन्य संभावित लिंक्स का पता लगाया जा सके।

Spread the love