हिमाचल के मनाली के जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय हरिपुर के 5 खिलाड़ियों का चयन अंतरविश्वविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं के लिए हुआ है। ये खिलाड़ी हरियाणा और उत्तर प्रदेश में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। पुरुष वर्ग में महाविद्यालय के 3 खिलाड़ी अनीश, मोहित और अमन का चयन सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी की टीम में हुआ है। ये खिलाड़ी 9 से 12 दिसंबर तक हरियाणा के महेंद्रगढ़ स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाली उत्तर क्षेत्रीय पुरुष अंतरविश्वविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। 13 से 17 दिसंबर तक लखनऊ में होगी महिला प्रतियोगिता महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग प्रमुख प्रो. ज्योति बाला ने बताया कि तीनों छात्र प्रतियोगिता की तैयारी के लिए सरदार पटेल विश्वविद्यालय द्वारा राजकीय महाविद्यालय मंडी में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए रवाना हो गए हैं। महिला वर्ग में महाविद्यालय की 2 छात्राओं डिक्की बोध और निशिका का चयन भी सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी की महिला टीम में हुआ है। ये छात्राएं 13 से 17 दिसंबर तक उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में होने वाली उत्तर क्षेत्रीय महिला अंतरविश्वविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। पहली बार हुआ मनाली के खिलाड़ियों का चयन यह पहली बार है जब जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय हरिपुर, मनाली के खिलाड़ियों का चयन प्रदेश के किसी विश्वविद्यालय की वॉलीबॉल टीम में हुआ है। खिलाड़ियों ने हाल ही में राजकीय महाविद्यालय हरिपुर (मनाली) में आयोजित अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था, जो उनके इस चयन का आधार बना। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. शेफाली और समस्त स्टाफ ने अनीश, मोहित, अमन, डिक्की बोध और निशिका को प्रशिक्षण शिविर के लिए शुभकामनाएं देकर रवाना किया।