हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मनाली पुलिस ने 26.29 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में पंजाब, कोलकाता और उत्तर प्रदेश के तीन युवक और दो युवतियां शामिल हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) की धाराओं 21 और 29 के तहत मामला दर्ज किया है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि मुख्य आरक्षी नरेंद्र कुमार, जगदीश कुमार, संजय कुमार, गणेश, बबलू और महिला आरक्षी मोहिनी मॉल रोड मनाली में गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि मॉडल टाउन स्थित एक निजी होटल के कमरा नंबर 114 में पंजाब के युवक-युवती चिट्टा बेच रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत होटल में छापा मारा। तलाशी के दौरान पांचों आरोपियों के कब्जे से कुल 26.29 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रोहित वर्मा (23, जालंधर, पंजाब), सीमा कौर (23, नूरमहल, जालंधर, पंजाब), मुकेश कुमार यादव (24, बलिया, उत्तर प्रदेश), सानीजूल उर्फ दादा (33, बर्दवान, कोलकाता) और नूरवानू खातून उर्फ पिंकी (24, बर्दवान, कोलकाता) के रूप में हुई है। पुलिस ने शुरू की गहन जांच
डीएसपी शर्मा ने बताया कि सभी आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच मुख्य आरक्षी नरेंद्र कुमार द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड हासिल कर यह पता लगाया जाएगा कि वे नशा कहां से लाए थे और इसे किसे बेचने की योजना बना रहे थे। मनाली पुलिस ने बढ़ाई निगरानी
पुलिस ने कहा कि पर्यटक सीजन के दौरान नशे के कारोबार पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। मनाली क्षेत्र में होटल, ढाबों और संवेदनशील स्थानों पर विशेष गश्त बढ़ा दी गई है ताकि नशे के नेटवर्क को जड़ से खत्म किया जा सके।