हिमाचल स्टेट इलेक्शन कमीशन के सख्त रुख के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी इलेक्शन मटीरियल उठाने को तैयार हो गए हैं। बीती शाम को कुछ जिलों के डीसी ने चुनाव सामग्री उठाने के लिए कमीशन से शेड्यूल की मांग की थी। पंचायतीराज विभाग ने भी शेड्यूल की मांग की थी। इसके बाद, इलेक्शन कमीशन ने आज सभी 12 जिलों में पंचायत चुनाव के लिए तैयार चुनाव सामग्री उठाने का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके तहत, 24 नवंबर को केलांग, काजा, किन्नौर और कुल्लू जिला के डीसी को प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी विभाग शिमला से चुनाव सामग्री उठानी होगी। 25 नवंबर को सिरमौर और ऊना जिला, 26 नवंबर को शिमला, 27 को कांगड़ा, 28 को मंडी, 29 को सोलन व चंबा और एक दिसंबर को बिलासपुर व हमीरपुर जिला के डीसी चुनाव सामग्री ले जाएंगे। इलेक्शन कमीशन ने चुनाव सामग्री ले जाने को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को कहा है। सुरक्षा पर जोर, सरकारी वाहन से परिवहन का निर्देश इलेक्शन कमीशन ने सभी जिलों को निर्देश दिया कि चुनाव सामग्री, खासकर बैलेट पेपर को सरकारी वाहनों में ले जाया जाए और उसके साथ सशस्त्र पुलिस की सुरक्षा अनिवार्य रूप से लगाई जाए। चुनाव सामग्री को इलेक्शन होने तक कड़ी सुरक्षा में रखने को कहा गया है। सभी संबंधित अधिकारी और कर्मचारी सुबह 10 बजे शिमला स्थित प्रिंटिंग विभाग पहुंचने को कहा गया है। डीसी ने पहले चुनाव सामग्री उठाने को किया था इनकार बता दें कि जिलों के डीसी ने बीते सप्ताह चुनाव सामग्री उठाने से इनकार कर दिया था। इलेक्शन कमीशन ने इन्हें 20 नवंबर तक का टाइम दिया था। मगर कुछ जिलों के अधिकारी तो चुनाव सामग्री के लिए शिमला तक पहुंच गए थे और यहां से बिना चुनाव सामग्री उठाए वापस लौट गए थे। इससे सरकार और इलेक्शन कमीशन में टकराव की स्थिति हो गई थी।

Spread the love