शिमला जिले के दुर्गम क्षेत्र कुपवी में शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सोलन अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे में घायल चार लोग सिरमौर जिले के रहने वाले हैं, जबकि एक व्यक्ति शिमला जिले के कुपवी का निवासी है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर शाम एक थार गाड़ी शिमला के कुपवी से सिरमौर जिले के हरिपुरधार की ओर जा रही थी। जब वाहन कुपवी के बागी के समीप पहुंचा, तो चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और वाहन गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को कुपवी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में एक ने तोड़ा दम थार में कुल पांच लोग सवार थे। सभी को घायल अवस्था में कुपवी अस्पताल लाया गया, जहां एक युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बाकी चार घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सोलन अस्पताल रेफर किया गया। मृतक और घायलों की पहचान हुई मृतक की पहचान कैलाश (32) निवासी गांव दिवड़ी, हरिपुरधार, सिरमौर के रूप में हुई है। घायलों में मनोज कुमार (32) निवासी रनवा, हरिपुरधार सिरमौर; मंजीत (23) निवासी भवाई, संगड़ाह सिरमौर; विवेक (29) निवासी कुपवी, शिमला; और राकेश (27) निवासी भवाई, संगड़ाह सिरमौर शामिल हैं। प्रशासन ने दी फौरी राहत प्रशासन ने मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपए और घायलों को 5-5 हजार रुपए की फौरी राहत राशि प्रदान की है। हादसे के कारणों की जांच जारी फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, सड़क की फिसलन या वाहन से नियंत्रण खोना हादसे का कारण हो सकता है।

Spread the love