छोटी काशी मंडी में गुरुवार को भाई-बहन का पवित्र पर्व भैयादूज हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान बहनों ने भाइयों को तिलक लगाकर उनकी लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना की। यह पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को मनाया जाता है। माना जाता है कि इस दिन बहन के तिलक लगाने से भाई को मौत का भय नहीं रहता। इस पर्व के धार्मिक महत्व को देखते हुए प्रदेश सरकार ने रोडवेज की तरफ से महिलाओं के लिए बस सेवा मुफ्त थी। त्योहार पर बस स्टैंड पर महिलाओं की भीड़ देखी गई। भाई इस पर्व बहनों के घर गये और इस पर्व को प्रेम पूर्वक मनाया। धार्मिक मान्यता:यमराज ने दिया है निर्भय का आशीर्वाद पान खिलाने का विशेष महत्व