मंडी की इंदिरा मार्केट में स्थापित ‘आई लव यू मंडी’ सेल्फी पॉइंट को शरारती तत्वों ने एक बार फिर निशाना बनाया है। दीपावली पर हुई इस घटना में सेल्फी पॉइंट को पांचवीं बार क्षतिग्रस्त किया गया है। शरारती तत्वों ने सेल्फी पॉइंट को उखाड़ दिया, जिससे उसकी तारें बाहर निकल आईं। उन्होंने मार्केट के आसपास कुछ अन्य स्थानों पर भी तोड़फोड़ की। इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत और परेशानी का माहौल है। नगर निगम के मेयर वीरेंद्र भट्ट शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और आसपास की दुकानों के कैमरों की मदद से शरारती तत्वों की तलाश की जाएगी। उन्होंने कहा कि बार-बार की मरम्मत के बावजूद हुड़दंगियों के हौसले बढ़ रहे हैं और शहर के व्यस्ततम स्थानों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। मेयर ने इस संबंध में पुलिस में मामला दर्ज कराने की बात भी कही। मार्केट प्रधान बोले- माहौल बिगाड़ रहे शरारती तत्व इंदिरा मार्केट के प्रधान अशोक शर्मा ने इस घटना पर कड़ी आपत्ति व्यक्त की। उन्होंने कहा कि हुड़दंगी लगातार मार्केट की सुंदरता को बिगाड़ रहे हैं और सीसीटीवी कैमरों की कमी के कारण ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं। शर्मा ने बताया कि पहले केवल रेलिंग तोड़ी जाती थी, लेकिन इस बार पूरा सेल्फी पॉइंट ही नष्ट कर दिया गया है। उन्होंने बाहरी पर्यटकों के बीच इसकी लोकप्रियता का जिक्र करते हुए ठोस कार्रवाई की मांग की। उल्लेखनीय है कि ‘आई लव यू मंडी’ सेल्फी पॉइंट इंदिरा मार्केट की छत पर स्थापित है और यह लगातार शरारती तत्वों का निशाना बन रहा है।