हिमाचल किसान सभा की निरमंड इकाई ने क्षेत्र की बंद पड़ी सड़कों को खोलने की मांग की है। सभा ने लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिशासी अभियंता, निरमंड को एक मांग पत्र सौंपा है, जिसमें सड़कों की बदहाली और लंबे समय से बंद होने का मुद्दा उठाया है। सभा के अध्यक्ष पूर्ण ठाकुर और सचिव देवकी नंद ने बताया कि इस वर्ष हुई भारी बरसात के कारण ग्रामीण क्षेत्रों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। निरमंड खंड के कई गांवों का संपर्क मुख्य सड़कों से कट गया है। बरसात समाप्त हुए एक माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद कई सड़कों पर यातायात बहाल नहीं हो पाया है। सड़कें बंद होने से लोगों को हो रही परेशानी सड़कें बंद होने की वजह से स्थानीय लोगों को आवागमन, राशन तथा अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। परिवहन व्यवस्था ठप होने के कारण ग्रामीणों को आवश्यक सामान पीठ पर लादकर लाना पड़ रहा है। स्कूली बच्चों और सरकारी कर्मचारियों को भी आने-जाने में परेशानी हो रही है। लोक निर्माण विभाग कार्यालय घेराव की चेतावनी किसान सभा ने आरोप लगाया है कि सड़क बहाली के विभागीय प्रयास धीमी गति से चल रहे हैं, जिससे लोगों में असंतोष बढ़ रहा है। सभा ने चेतावनी दी है कि यदि निरमंड ब्लॉक की बंद पड़ी सड़कों को 29 अक्टूबर तक बहाल नहीं किया गया, तो वे आम जनता के साथ मिलकर लोक निर्माण विभाग के कार्यालय का घेराव करेंगे। सभा ने कहा कि जन आंदोलन की पूरी जिम्मेदारी विभाग की होगी।