हिमाचल प्रदेश के तहसीलदार और नायब तहसीलदार आज पैन डाउन स्ट्राइक पर है। इससे पूरे प्रदेश के तहसील ऑफिस के लोगों के काम प्रभावित हो रहे हैं। हिमाचल की तहसीलदार वेल्फेयर कल्याण एसोसिएशन ने आज एक दिवसीय पैन डाउन स्ट्राइक का ऐलान कर रखा है। दरअसल, तहसीलदार कल्याण संघ कुल्लू इंटरनेशनल दशहरे के दौरान देवी-देवताओं के साथ मौजूद लोगों द्वारा ऑन-ड्यूटी तहसीलदार के साथ की गई मारपीट से नाखुश है। एसोसिएशन ने तीन दिन पहले मुख्य सचिव को एक ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की थी। तहसीलदार आज हड़ताल पर मगर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की गई। इससे नाराज तहसीलदार और नायब तहसीलदार आज एक दिन की हड़ताल पर चले गए हैं। प्रदेश में 300 से ज्यादा राजस्व अधिकारी आज हड़ताल पर गए है। इससे राजस्व संग्रह, भूमि विवाद, राजस्व विभाग से जुड़े दस्तावेजों का प्रमाणीकरण, तहसीलदार स्तर पर मजिस्ट्रेट संबंधी कानून व्यवस्था, इंतकाल जैसे काम नहीं हो रहे हैं। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं उग्र आंदोलन करेंगे: वर्मा तहसीलदार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन वर्मा ने बताया कि फिलहाल एक दिन की पेन डाउन हड़ताल का ऐलान किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आज ऑनलाइन और ऑफलाइन, किसी भी तरह के काम नहीं किए जाएंगे। हालांकि, आपदा से जुड़ा कोई कार्य आने पर उसे प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पुलिस आज भी दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती है, तो हड़ताल आगे बढ़ाने पर फैसला लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अधिकारी के साथ ऐसे बर्ताव से राजस्व अधिकारियों का मनोबल गिरा है। माफी मांगने के बावजूद जिस प्रकार तहसीलदार के साथ हाथापाई की गई उससे समूचे राजस्व विभाग कर्मचारियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हुए है। ऐसे में कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाई जाए और कुल्लू में तहसीलदार से मारपीट करने वाले लोगो को गिरफ्तार किया जाए। जानिए क्या है मामला बता दें कि हाल ही में अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा के दौरान ड्यूटी पर तैनात तहसीलदार हरि सिंह यादव के साथ दुर्व्यवहार और हाथापाई का मामला पेश आया था। तहसीलदार ने पुलिस में इसकी एफआईआर करा रखी है। संघ का आरोप है कि देवता के हरियानों द्वारा की गई इस घटना के बाद भी पुलिस ने अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। जिससे अधिकारी नाराज है।

Spread the love