मंडी जिले के गोहर उपमंडल स्थित चैलचौक सब्जी मंडी के पास शनिवार शाम एक पागल कुत्ते ने हमला कर 14 अन्य कुत्तों को मार डाला। कुत्ता अभी भी इलाके में घूम रहा है, जिससे लोगों में दहशत फैली हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने अभी तक इस तरह की घटना नहीं देखी थी। बताया गया कि पागल कुत्ते ने गली में कुछ कुत्तों पर हमला कर दिया। काफी देर तक दूसरे कुत्तों के बीच जमकर लड़ाई हुई। पागल कुत्ते गांव में कई जगह कुत्तों पर हमला कर घायल किया। इस पूरी घटना में गांवों में जगह-जगह 14 कुत्तों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने गोहर के पशु चिकित्सा विभाग से इस कुत्ते को जल्द पकड़ने की मांग की है।