शिमला जिले के संजौली थाना क्षेत्र में एक युवक का शव कार में मिला है। मृतक की पहचान ठियोग उपमंडल की मालेड़ी पंचायत निवासी विनोद कंवर के रूप में हुई है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से गहन जांच की मांग की है। जानकारी के अनुसार, 8 अक्टूबर की रात स्थानीय लोगों ने शनान के पास खड़ी एक कार (HR 03H-4003) में विनोद को अचेत अवस्था में देखा। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस युवक को इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल से पर्स और मोबाइल गायब मृतक के चाचा सुभाष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हें घटना की जानकारी उनके भाई लाल सिंह से मिली थी। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने विनोद की मौत की पुष्टि की। सुभाष के अनुसार, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है और बयान दर्ज किए हैं। परिजनों ने बताया कि विनोद हमेशा अपना मोबाइल फोन और पर्स अपने साथ रखता था, लेकिन घटना स्थल से उसका मोबाइल, पर्स और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब मिले। शव पर कोई स्पष्ट चोट के निशान नहीं थे, लेकिन उसकी नाक के दाहिनी ओर से खून बह रहा था, जिससे मामला और अधिक संदिग्ध लग रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की पड़ताल कर रही है ताकि युवक की मौत के सही कारणों का पता चल सके।